मुंबई- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है. केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय में धमकी भरा फोन आने के बाद उनकी और उनके कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नागपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है .नागपुर पुलिस के उपायुक्त राहुल मदानी के अनुसार नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन फोन पर शनिवार दोपहर 11:25 और 11:32 से 12:32 पर 3:00 फोन आए.
बीएसएनएल नेटवर्क से आए फोन में फोन करने वाले ने केंद्रीय मंत्री को जान से मारने और उनके कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी है. धमकी भरे फोन आने के बाद गडकरी के कार्यालय ने पुलिस को सूचना दी. इसके तुरंत बाद क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है, नागपुर में गडकरी के घर एवं कार्यालय के बीच की दूरी सिर्फ 1 किलोमीटर है. दोनों स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से दूसरी बार लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.