नई दिल्ली- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाने की कवायत तेज हो गई है. मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण संधि के अंतर्गत यह प्रक्रिया शुरू की है. यह मामला अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने से जुड़ा है. उनके घर के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस में अनमोल को वांटेड सूची में शामिल किया है. पुलिस सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून मकोका से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर जवानों शक्ति वारंटी जारी किया है.
अमेरिका ने बताया कि अनमोल उनके देश में मौजूद- सचेत किया जाने के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की है. अमेरिका ने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई उनके देश में है. अमेरिका द्वारा सूचना देने के बाद मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण संधि के अनुसार कार्यवाही शुरू कर दी है. लॉरेंस बिश्नोई का गैंग साल 2022 में गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद सुखिया में आया था. इसी साल अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाई गई थी इसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई उनके भाई अनमोल बिश्नोई और कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार को इस मामले में आरोपी बनाया है.