नई दिल्ली- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान से उसके 200 मिसाइल हमले का बदला ले ही लिया. इजरायल की डिफेंस फोर्स आईडीएफ ने कहा है कि वह ईरान के सैन्य ठिकानों चुन चुन कर हम लेकर रही है. इजरायल की डिफेंस फोर्सज का कहना है कि दुनिया के किसी भी दूसरे संप्रभ राष्ट्र की तरह इजराइल के पास भी जवाब देने का अधिकार है और यह उसका कर्तव्य भी है. वहीं ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया है की राजधानी तेहरान समेत कई इलाकों में इजरायल ने बमबारी की है.
इजराइल के निशाने पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई – ईरान का कहना है कि इजरायल के निशाने पर उसके सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामनेई ही है. इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह ने ईरान की सेना से इजरायल द्वारा हमला करने की स्थिति में जवाबी कार्यवाही करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार होने के लिए कहा. हमास और हिजबुल्ला के बाद अब ईरान की लीडरशिप को निशाना बनाने के लिए इसराइल ने पूर्ण रूप से तैयारी कर ली है.