प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और माफिया डान अतीक अहमद के बेटे असद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. असद उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. उसके साथ एक अन्य कुख्यात अपराधी मोहम्मद गुलाम भी मुठभेड़ में मारा गया है. यूपी एसटीएफ की तरफ से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे, दोनों पर 50 50 हजार का इनाम था.
पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी इस दौरान झांसी के डीएसपी नविंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. जिनमें दोनों अपराधियों की मौत हुई असद के पास से विदेश में बने आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान असद और गुलाम दिल्ली से अजमेर गए थे,