नई दिल्ली- मेघालय और त्रिपुरा भगवामय हो चुका है.इन दोनों राज्यों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.मेघालय त्रिपुरा और नागालैंड की सत्ता पर अगले 5 साल तक कौन राज करेगा इसकी तस्वीर लगभग साफ हो गई है.नागालैंड में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.जबकि त्रिपुरा में भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है.
हालांकि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं.यहां किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.नागालैंड में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी RPI ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.त्रिपुरा में मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर मिठाईयां बांटी जा रही है.क्योंकि भाजपा ने 60 में से 33 सीटों पर बढ़त बना चुकी है.त्रिपुरा के रुझानों में भाजपा ने फिर 31सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य भी चुनाव जीत चुके हैं.