आतंकवादियों के लिए टर्निंग स्पॉट बना नेपाल- भारत के लिए खतरे का सायरन

वाशिंगटन- अमेरिका ने कहा है कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों के लिए ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है. u.s. ब्यूरो आफ काउंटर टेररिज्म द्वारा जारी वार्षिक की रिपोर्ट में नेपाल के संदर्भ में ऐसा कहा गया है. अमेरिकी सरकार के विदेश विभाग के अधीन यह ब्यूरो हर 2 साल में एक रिपोर्ट प्रकाशित करता है. मंगलवार को वर्ष 2021 के लिए प्रकाशित 330 पन्नों की वार्षिक रिपोर्ट के पेज नंबर 179 और 180 पर नेपाल के बारे में यह जिक्र है. इस रिपोर्ट में भारत के साथ खुली सीमा और काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आप पर्याप्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में गंभीर सवाल उठाए गए हैं. रिपोर्ट में इन दो ठिकानों पर नेपाल को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों के घुसने की चेतावनी दी गई है.

आपको बता दें कि भारत में अधिकतर हुए हमलों में आतंकवादी नेपाल के रास्ते ही भारत में प्रवेश करते हैं वह भारत और नेपाल की खुली सीमा का इस्तेमाल करते हैं. अधिकतर आतंकवादी पाकिस्तान से डायरेक्ट काठमांडू फ्लाइट से आते हैं. काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था की कोई इंतजाम नहीं है. यहां तक कि वहां पर यात्रियों के डाटा विवरण का भी कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं है. काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक ट्रेवल डॉक्यूमेंट सिक्योरिटी मशीन और अल्ट्रावॉयलेट लाइट तक की व्यवस्था नहीं की गई है. काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कोई विशेष इंतजाम भी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *