लखनऊ- यूपी विधानसभा सत्र के छठवें दिन सपा मुखिया और विरोधी दल के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि इन्हें इलाहाबाद जैसा महानगर जहां हाईकोर्ट है वहां इस तरीके से दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या हो रही है दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं हम चल रहे हैं धुआं उठता देख रहा है और जो मुख्य गवाह है उसकी हत्या हो जाए कब क्या हो जाए यह माफिया राज नहीं तो और क्या है. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस क्या कर रही थी. उत्तर प्रदेश में अगर समय से अस्पताल में इलाज मिल जाता तो शायद किसी की जान बच जाती.
अखिलेश ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि ए डबल इंजन की सरकार लेकर घूम रहे हैं. इस हत्याकांड में सिक्योरिटी का फेलियर साबित हो रहा है. हम सदन के नेता से जानना चाहते हैं कि क्या आप किसी फिल्म की शूटिंग के लिए ऐसा करवा रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा सरकार ने घटना को संज्ञान में लिया है- जवाब में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज की घटना अत्यंत दुखद है. सरकार ने उसे संज्ञान में लिया है और पूरे सदन को मैं इस बात से आश्वस्त करता हूं कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकार जो भी कार्यवाही कर रही है उसके परिणाम आएंगे. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए लेकिन यह जो अपराधी और माफिया हैं आखिर इनको पाला किसने था. सीएम योगी ने कहा कि इस हत्याकांड में परिवार ने जिस माफिया के खिलाफ रिपोर्ट करवाई है क्या यह सच नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने उसे सांसद बनाया था.
मुख्यमंत्री ने कहा अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब देते हुए कहा कि पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह को जितने भी अंजाम दिया है उसको हम मिट्टी में मिला देंगे, हम अपराधियों को संरक्षण नहीं देते हैं. अपराधी कोई भी उस छोड़ा नहीं जाएगा. उसको मिट्टी में मिला दिया जाएग ऐसा दंड दिया जाएगा कि उसके साथ पुस्ते याद करेंगी.