बिहार में जंगलराज कायम- जिसके जिम्मेदार नीतीश कुमार, लोरिया की रैली में बरसे अमित शाह

पटना- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पश्चिम चंपारण के लोरिया पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता और वंदे मातरम जय के साथ की. इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जुबानी हमला बोला. अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि मैं यहां आया हूं सीधी बात करूंगा. आप सभी धूप में खड़े हैं विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी फिर भी मोदी जी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन नीतीश कुमार को हर 3 साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है.

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जिस जंगल राज के खिलाफ लड़ाई भाजपा के साथ सरकार बनाई नीतीश कुमार उसी जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद की गोद में जाकर बैठ गए हैं. नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे अब सदैव के लिए बंद हो चुके हैं. उन्होंने जनता से कहा कि अगर आपको जंगलराज से मुक्ति पाना है तो 2024 में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनाना होगा. उन्होंने कहा बिहार में अपराध चरम पर है कानून व्यवस्था ध्वस्त है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों की हत्या हो रही है प्रदेश में बालू माफिया और शराब माफिया सक्रिय हैं लेकिन नीतीश कुमार चुप हैं नीतीश बाबू में हिम्मत नहीं कि लालटेन की लौ को बुझा दे. साह कहा कि मोदी जी ने आतंकी संगठन पीएफआई पर बैन लगा कर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है लेकिन नीतीश सरकार में हिम्मत नहीं है कि वह लालटेन की लव को बुझा दे.

बिहार में आज जो जंगलराज चल रहा है उससे निजात पाने का एक ही मात्र रास्ता है कि 2024 में बिहार में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है. इसके अलावा गृह मंत्री ने बिहार में शराबबंदी को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा बिहार में शराब बंद नहीं हुई बल्कि अवैध रूप से बनाई जा रही है जिसको पीकर सैकड़ों लोग मर रहे हैं. लेकिन उसको रोकने की हिम्मत इन लोगों में नहीं है गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जंगलराज लाने वाले लालू के नेतृत्व में नीतीश कुमार बिहार का कल्याण नहीं कर सकते. अमित शाह ने लोगों से 2024 में बिहार की सभी सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और बिहार को जंगलराज से बाहर करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *