लखनऊ- 2024 लोकसभा चुनाव को अभी सवा साल के करीब है लेकिन बीजेपी ने अभी से ही उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपनी जीत के लिए संगठन के नट बोल्ट को कसना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी सुहेलदव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को भी एनडीए में लाने की तैयारी करने में जुट गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अनुसार ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी एनडीए का घटक रह चुकी है. इसलिए ओम प्रकाश जी का बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
वही इस विषय पर ओमप्रकाश राजभर खुलकर नहीं बोल रहे हैं. लेकिन अंदर खाने को बीजेपी से गठबंधन कर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आतुर दिखाई पड़ रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर का पूर्वी यूपी में अच्छा खासा जनाधार है और इस समय यूपी विधानसभा में उनके पास 11 सदस्य भी हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अनुसार बीजेपी अपने संगठन में थोड़ा फेरबदल करके संगठन को और विस्तार देगी. संगठन में कुछ नए चेहरों को तवज्जो दी जाएगी. वही स्वामी प्रसाद मौर्या के ब्राह्मण विरोधी तेवरों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आगे करने का मन बनाया गया है. केशव प्रसाद मौर्य संघ पृष्ठभूमि से आते हैं और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं.