बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में आया अयोध्या का संत समाज- संत बोले धीरेंद्र शास्त्री पर लगे आरोप झूठे

अयोध्या- मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर हुए ताजा विवाद में अयोध्या के संत महंत खुलकर उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. रामलला के वरिष्ठ पुजारी ने कहा कि अब सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और बहुत से लोगों ने इसे नुकसान पहुंचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण एक सनातनी और योग्य संत हैं. उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर लग रहे आरोपों पर भड़के रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि जो लोग बागेश्वर धाम पर आरोप लगा रहे हैं उनका भी अंत रावण जैसा होगा.

वही तपस्वी छावनी के महंत पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि सनातन विरोधी ताकतें इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पीछे पड़ी हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज तक कोई सनातन विरोधी बचा नहीं. परमहंसदास ने कहा कि जब से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करवाई है तबसे ईसाई और मुस्लिम मिशनरी उनके पीछे पड़ गई हैं. तथा उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरा अयोध्या का संत समाज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ खड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *