नई दिल्ली- राहुल गांधी ने अपनी शादी के बारे में कहा कि जैसे ही कोई इंटेलिजेंट लड़की मिली तो वे शादी कर लेंगे. राहुल गांधी ने एक निजी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी पर खुलकर बात की. राहुल गांधी ने बातचीत में अपनी पढ़ाई के दौरान ही स्कूल और कॉलज के अपने अनुभव के बारे में खुलकर जवाब दिया. राहुल गांधी ने अपनी निजी जिंदगी में पसंद और नापसंद पर भी चर्चा की.इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जब कोई सही लड़की मिलेगी तो शादी कर लूंगा. इसके लिए शर्त यही है कि लड़की इंटेलीजेंट होनी चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि उनके माता-पिता की शादी बहुत शानदार रही थी, और इसलिए विवाह के बारे में उनके ख्याल बहुत ऊंचे हैं. वह अपने लिए ऐसे ही किसी जीवनसाथी को चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि, अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने देश की संस्कृति और खान-पान को बहुत करीब से देखा और महसूस किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना जैसे कुछ राज्यों में मसालेदार खाने का प्रयोग ज्यादा होता है. राहुल गांधी ने कहा कि कल्चर सिर्फ राष्ट्र नहीं बल्कि राज्यों के अंदर भी बदलता रहता है.. उन्होंने कहा कि वह संतुलित भोजन लेते हैं और मिठाइयों से बचते हैं हालांकि उन्हें चिकन टिक्का सिंक कबाब और आमलेट पसंद हैं.