अयोध्या- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. श्रद्धालु घाटों पर स्नान करके दान और पुण्य कर रहे हैं. संक्रांति बदलने के साथ-साथ शुभ कार्यों का भी होना शुरू हो गया है. पूरी अयोध्या श्रद्धालुओं से पटी पड़ी है. गुप्तार घाट से लेकर नए घाट तक लोग स्नान ध्यान और पूजा कर रहे हैं. जगह-जगह पर खिचड़ी भोज का आयोजन हो रहा है. लोग अयोध्या के मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं विशेषकर लोग राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर रहे हैं. राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग सुबह से ही सरयू स्नान करके मंदिरों में पूजन अर्चन तथा दान कर रहे हैं.