गणतंत्र दिवस के पूर्व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकवादियों के दो संदिग्धों की निशानदेही पर शुक्रवार देर रात भलस्वा डेरी स्थित एक घर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. जिस कमरे से हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं उस कमरे से एक लास भी बरामद की गई है. जिसके हाथ पर मिले हैं लेकिन उसका सर नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि यह पुलिस का मुखबिर होने के शक में हत्या की गई है.
स्पेशल सेल ने बुधवार को आतंकियों से सांठगांठ के आरोप में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ जस्सा उर्फ कप्तान और नौशाद को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया था. स्पेशल सेल का कहना है कि जगजीत सिंह कुख्यात बंबीहा गिरोह के लिए भी काम करता है. उसके मोबाइल से आतंकी साजिश का ब्लूप्रिंट बरामद हुआ है. जगजीत पहले बाजपुर और केलाखेड़ा में शरण लेने के लिए आतंकी सुखप्रीत उर्फ सूखा और पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे के संपर्क में था.