50 हजार का इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी गिरफ्तार

लखनऊ- बसपा सरकार के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अवैध मीट प्लांट संचालन में पिछले 9 महीने से याकूब कुरैशी और उसका पूरा परिवार फरार था. इसके बाद अब करीब 50000 का इनामी याकूब और उसका बेटा दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. दिल्ली पुलिस ने उसे चांदनी महल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. 31 मार्च 2021 को पुलिस ने कुरेशी की मीट फैक्ट्री पर छापा मारकर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से मीट संचालन प्लांट किया जा रहा था और खराब मीट पैक करके विदेश भेजा जा रहा था. पुलिस ने करोड़ों का मीट फैक्ट्री से बरामद किया था.

इसके बाद याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में 10 लोग उसी समय गिरफ्तार कर लिए गए थे. जबकि याकूब कुरैशी और उसका पूरा परिवार गायब हो गया था. पुलिस ने याकूब कुरैशी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसके करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली. जिसके बाद याकूब कुरैशी पर पहले 25000 और फिर 50000 का इनाम घोषित किया गया. पिछले 9 महीने से याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान कुरेशी फरार था. फिलहाल याकूब कुरेशी को पुलिस कस्टडी में रखकर पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *